Tuesday 8 November 2016

आखिर फार्मा क्लिनिक मे जाकर फार्मासिस्ट से दवा परामर्श क्यो लेना चाहिये?



किसी भी बीमारी के इलाज मे प्रयोग की जाने वाली दवा पर फार्मासिस्ट से परामर्श वश्य लेना चाहिये क्योकि

1.      1. फार्मासिस्ट आपको दवा के साइड इफेक्ट को कम करने या समाप्त करने के लिये कुछ आवाश्यक परामर्श देते है जो कि अत्यंत आवाश्यक है आपकी सेहत को बेहतर बनाने के लिये

2.      2.  फार्मासिस्ट ही हमे दवा लेने का सही, सुरक्षित और सरल तरीका बाताते है मौखिक और लिखित रूप से

3.      3.  चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवा गलत होने पर फार्मासिस्ट ही आपको बता (सूचित) करता है जिससे गलती से चिकित्सक द्वारा गलत दवा लिखने की वजह से होने वाली डेथ को रोका जा सके और मरीज कि जांन बचाई जा सके

4.      4.  दवा लेने का सही समय और उनके बीच के समयांतराल के साथ ही दवा कि मात्रा की सही जानकारी आपको फार्मासिस्ट ही देते है जिससे दवा का प्रयोग सुरक्षित हो सके और ओवर डोज कि वजह से होने वाली परेशानी तथा डेथ को रोका जा सके

5.      5.  किस बीमारी मे कैसा परहेज करना है तथा मरीज को कैसा भोजन आदि देना है के साथ ही दिनचर्या मे क्या बदलाव करना है कि जानकारी अत्यंत आवश्यक होती है जो फार्मा क्लीनिक से आपको मिल जायेगी

6.      6.  कुछ दवा एक साथ लेने से कई प्रकार कि समस्या सुरू कर देती है जैसे एलर्जी, खुजली, चक्कर आना आदि अत: फार्मासिस्ट से इसे रोकने हेतु आवश्यक परामर्श भी ले
नोट- ज्यादातर फार्मा क्लीनिक मे नेबुलाइजर (सीने कि जकडन के लिये), ग्लुकोमीटर (ब्लड मे ग्लूकोज लेवल जांचने हेतु), ब्रीथोमीटर (सांस बीमारी पता लगाने हेतु), वजन मापने कि मशीन आदि उपलब्ध रहती है तथा ड्रेसिंग, इंजेक्शन सहित दुर्घटना एवं आपातकालीन प्रथमिक चिकित्सा कि सुविधा उपलब्ध रहती है अत: इनका पूरा लाभ ले

2 comments: